DU UG Admission 2023: आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
DU UG Admission 1st Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए पहली सूची आज जारी करेगी. रिलीज होने के बाद सीएसएएस एलोकेशन लिस्ट यहां चेक की जा सकती है.
DU UG Admission 2023 First Allocation List To Release Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 1 अगस्त 2023 के दिन जारी होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद सीएसएस एलोकेशन लिस्ट इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं - admission.uod.ac.in. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन करना होगा.
ये हैं जरूरी तारीखें
कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि एलोकेटेड सीट 1 से 4 अगस्त 2023 के बीच स्वीकार करनी होगी. कॉलेजों को निर्देश दिए गए है कि वे 5 अगस्त तक एप्लीकेशन वैरीफाई और अप्रूव कर दें. वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 6 अगस्त 2023 है. इस डेट पर शाम 4.59 तक फीस जमा की जा सकती है. पहले राउंड के पूरा होने के बाद, खाली पड़ी सीटें सेकेंड राउंड के लिए 7 अगस्त के दिन शाम 5 बजे डिस्प्ले की जाएंगी.
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- रिलीज होने के बाद डीयू यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी admission.uod.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा Candidate Dashboard. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही सीएसएएस एलोकेशन की पहली मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आएगा.
- आगे की प्रक्रिया या किसी भी बारे में अपडेट जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
जरूरी तारीखें
पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद दूसरे राउंड के एडमिशन शुरू होंगे. दूसरी एलोकेशन लिस्ट 10 अगस्त 2023 के दिन जारी होगी. तीसरी लिस्ट आएगी 22 अगस्त 2023 के दिन और डीयू के पहले सेमेस्टर की क्लासेस 16 अगस्त 2023 से शुरू होंगी. डेडलाइन के पहले प्रोसेस पूरा कर लें.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE मुख्य परीक्षा 2023 की तारीखें जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI