DU UG Admission 3rd Merit List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को जारी होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद थर्ड मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. ये सूची दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के एडमिशन पोर्टल पर रिलीज की जाएगी. जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को इस पोर्टल पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है – admission.uod.ac.in आज मेरिट सूची शाम को पांच बजे या उसके बाद जारी होगी.
इस तारीख तक स्वीकार कर लें सीट
कैंडिडेट्स को एलॉटमेंट स्टेट्स चेक करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. राउंड तीन के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक सूची रिलीज होने के बाद उम्मीदवारों को 14 से 15 नवंबर 2022 के बीच एलोकेटेड सीट स्वीकार करनी होगी.
कॉलेज ऑनलाइन एप्लीकेशन को 14 से 16 नवंबर 2022 के बीच वैरीफाई करेंगे. ये भी जान लें कि ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2022 है. इन तारीखों के पहले सीट स्वीकार कर लें और फीस भी जमा कर दें.
इस तारीख को खुलेगी सीट अपग्रेडेशन विंडो
तीसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद सीट अपग्रेडेशन विंडो 18 नवंबर 2022 को खुलेगी और 19 नवंबर 2022 को बंद हो जाएगी. सीएसएएस के तीसरे राउंड के तहत सभी कोटा जैसे स्पोर्ट्स, सीडब्ल्यू, केएम और रेग्यूलर एडमिशन लिए जाएंगे.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर 2022 के दिन जारी होनी थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि तीसरे राउंड के एडमिशन के लिए रिवाइज्ड लिस्ट की घोषणा हो गई. इस संबंध में कोई भी जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI