DU PG & UG Spot Admission 2023 Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया करीब-करीब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए जहां अब स्पॉट राउंड एडमिशन चल रहे हैं, वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट रिलीज होनी है. जानते हैं दोनों ही कोर्सेस में एडमिशन को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है.


डीयू पीजी एडमिशन 2023


दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 11 सितंबर 2023 दिन सोमवार को रिलीज होगी. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आज शाम को 5 बजे मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएगी. एक बार मेरिट लिस्ट जारी हो जाए तो उसे admission.uod.ac.in पर चेक किया जा सकता है.


नोट करें जरूरी तारीखें


मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 11 से 13 सितंबर 2023 के बीच एलोकेटेड सीट को स्वीकार करना होगा. वहीं डिपार्टमेंट, कॉलेज, सेंटर्स आदि को 14 सितंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशंस को वैरीफाई करना होगा. इसी तरह ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


डीयू यूपी स्पॉट राउंड एडमिशन 2023


डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड के दूसरे चरण के नतीजे आज जारी होंगे. आज सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसे देखने के लिए भी आपको admission.uod.ac.in पर जाना होगा. खाली पड़ी सीटों की घोषणा 7 सितंबर के दिन की गई थी. उनके लिए ही कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था और अब तीसरे राउंड के नतीजे रिलीज हुए हैं.


नोट करें यूजी एडमिशन की जरूरी तारीखें


मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 11 से 13 सितंबर 2023 शाम 4.59 बजे के पहले दी गई सीट को स्वीकार करना होगा. वहीं कॉलेज को 14 सितंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशंस को वैरीफाई करना होगा. इसी तरह ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है. 


यह भी पढ़ें: रेलवे से लेकर PSSSB तक, यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI