DU UG PG Exams 2021 Postponed: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG और PG कोर्स के फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित कीं, जानें नई तारीख
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब यह परीक्षाएं 7 जून 2021 से आयोजित की जाएंगी. कोरोना के कारण इस बार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा सकती हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया है. अब यह परीक्षाएं 7 जून से आयोजित होंगी. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में गुरुवार को एक ऑफिशियल आदेश जारी किया. यह दूसरी बार है जब इन परीक्षाओं को टाला गया है. पहले भी इन परीक्षाओं को कोविड-19 के खतरे के चलते 1 जून तक के लिए टाल दिया गया था.
यूनिवर्सिटी के आदेश के मुताबिक इन परीक्षाओं की नई डेट शीट का ऐलान जल्द किया जाएगा, जिसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और यह ‘ओपन बुक’ प्रारूप में होंगी.
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं को 1 जून तक टालने का फैसला किया था. लॉकडाउन के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं को 7 जून से कराने का फैसला किया है.
देशभर की तमाम यूनिवर्सिटी कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए अपनी परीक्षाओं को पोस्टपोन कर चुकी हैं. इसके अलावा तमाम बोर्ड भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला ले चुके हैं. अब देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन अब भी कई राज्यों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने यहां शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने की अनुमति दी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI