DU UG Admissions 2023 Eligibility: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आने वाले सेशन के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजबिलिटी क्राइटेरिया रिलीज कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि बहुत से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के बेसिस पर होगा. इस बारे में डीयू के रजिस्ट्रार का कहना है कि कैंडिडेट्स के लिए उन विषय के पेपर में सीयूईटी में शामिल होना जरूरी है जो उसने बारहवीं में लिए थे.
पिछले साल छात्रों को हुई थी समस्या
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भी एडमिशन साइकिल यही थी लेकिन कई छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ा था क्योंकि वे गाइडलाइंस से परीचित नहीं थे. जिन्होंने गैप लिया था और जो स्ट्रीम चेंज करना चाहते थे उन्हें भी सीयूईटी उसी विषय से देना है जो बारहवीं में उनके विषय रहे हैं.
इस कोर्स में भी सीयूईटी से होगा एडमिशन
डीयू ने ये भी कहा कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स में एडमिशन भी सीयूईटी के माध्यम से ही होगा. पिछले एकेडमिक सेशन में डीयू और अंबेडकर यूनिवर्सटी दिल्ली के बीच हुई तनातनी के कारण एडमिशन डिले हो गए थे. हालांकि एडमिशन प्रॉसेस और एंट्रेंस टेस्ट्स अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कंडक्ट किए थे पर एलिफिएशन कोर्ट ऑर्डर से दिल्ली यूनिवर्सिटी को दे दिया गया था.
पहले पढ़ लें इंफॉर्मेशन बुलेटिन
इस बारे में डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता का कहना है कि छात्र आवेदन से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन पढ़ लें. इसमें डिटेल्ड गाइडलाइंस, हर प्रोग्राम की एलिजबिलिटी, सीट मैट्रिक्स वगैरह सब की जानकारी उन्हें मिल जाएगी. सारी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद आवेदन करने से उन्हें सहायता मिलेगी और किसी भी प्रकार का कंफ्यूज नहीं होगा.
यूनिवर्सिटी ने लांच की है वेबसाइट
यूनिवर्सिटी ने आने वाले एकेडमिक सेशन के लिए वेबसाइट भी लांच की है. यूनिवर्सिटी बहुत से तरीके अपना रही है जिससे छात्रों को अधिक से अधिक अवेयर किया जा सके. इतना ही नहीं एडमिशन प्रॉसेस पर पहला वेबिनार 17 फरवरी 2023 के दिन जारी होगा.
यह भी पढ़ें: UP Board परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI