Delhi University Under Graduate Classes 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी योगेश सिंह ने साफ किया है कि इस बार की अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस की क्लासेस शुरू होने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन एडमिशन सीयूईटी स्कोर के बेसिस पर ही होंगे. उनका अनुमान है कि संभवत: नये सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएं. दरअसल सीयूईटी यूजी के नतीजे लेट होने से क्लासेस भी देर से शुरू हो पाएंगी. नतीजों के बाद एडमिशन प्रोसेस पूरा होगा और उसके बाद क्लास का नंबर आएगा.


क्या है माजरा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीयू में ये मांग उठ रही थी कि सीयूईटी यूजी के नतीजे लेट होने से पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और लेट एडमिशन से लेकर लेट क्लासेस तक एक सिरे से सब देर से शुरू हो पाएगा. ऐसे में डीयू को फिर से अपना पुराना तरीका अपनाते हुए ही एडमिशन लेने शुरू कर देने चाहिए. बता दें कि डीयू पहले मेरिट के बेस पर एडमिशन देता था या अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता था और उसके आधार पर कैंडिडेट्स को यूजी कोर्सेस में प्रवेश मिलता था.


पहले भी उठ चुकी है मांग


हालांकि ये प्रक्रिया कुछ कोर्सेस के लिए थी, जबकि ज्यादातर केसेस में क्लास 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनती थी और उसी हिसाब से एडमिशन होते थे. इस तरह से एडमिशन होने से पूरी प्रक्रिया का दारोमदार डीयू के हाथ में होता था और वे अपने मुताबिक समय से ये प्रोसेस पूरा कर लेते थे. पर जबसे सीयूईटी यूजी आया है लगभग हर साल किसी न किसी वजह से एडमिशन प्रक्रिया लेट होती है और हर बार ही ये मांग उठती है कि डीयू को सीयूईटी से प्रवेश लेना बंद कर देना चाहिए.


डीयू वीसी ने साफ किया मामला


डीयू वीसी ने इस बारे में साफ कहा कि एडमिशन सीयूईटी यूजी के बेसिस पर ही होंगे और उनका इरादा इस एग्जाम को ऑप्ट-आउट करने का नहीं है. कई प्रोफेसरों ने यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिंल मीटिंग में ये मांग रखी थी कि डीयू को सीयूईटी यूजी सिस्टम छोड़ देना चाहिए. इसके जवाब में डीयू वीसी का कहना है कि अगर यूनिवर्सिटी भी परीक्षा कराती तो भी इसी तरह की चुनौतियां सामने आती.


डिले हो रहा है


डीयू वीसी का ये भी कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि एडमिशन डिले हो रहे हैं लेकिन हम इसी प्रक्रिया से एडमिशन लेंगे. ऐसी संभावना है कि नया सेमेस्टर 16 अगस्त के आसपास शुरू हो जाए. वहीं कुछ अधिकारियों का ये भी कहना है कि ऐसे ही प्रोसेस लेट हो गया है और कहीं सीयूईटी दोबारा होता है (कुछ स्टूडेंट्स के लिए) तो मुश्किल और बढ़ेगी. 


यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर यूजीसी चीफ ने क्या कहा, कब तक आएंगे नतीजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI