(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona के चलते हिमाचल प्रदेश में बढ़ाई गई शिक्षण संस्थानों के शटडाउन की अवधि, अब 10 मई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान अब 1 मई से नहीं खुलेंगे.दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षण संस्थानों के शटडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब 10 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान की शटडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक अब राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. बता दें कि गुरुवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है. इससे पहले, राज्य सरकार ने 1 मई तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था.
10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित की गई
वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है. इतना ही नहीं 17 अप्रैल से शुरू होने वाली अंडरग्रेजुएट यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.वहीं राज्य के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा 1 मई को सरकार के स्तर पर की जाएगी और आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में भी सामने आ रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के मामले
एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 29 अप्रैल तक, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 224 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुरुवार को 1,096 ताज़ा संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 94,985 पहुंच गए हैं.
देश के लगभग सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज हैं बंद
गौरतलब है कि इस समय देश के लगभग सभी राज्यों में स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद हैं. वहीं सीबीएसई, आईसीएसआई समेत कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं, 12वीं और यूजी, पीजी की परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी हैं या कैंसिल कर दी है.
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश: 20 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे सरकारी स्कूल के टीचर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI