UP Board Evaluation 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कोरोना वायरस का खौफ साफ़ दिखाई पड़ रहा है. बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए ड्यूटी पर लगाये गए शिक्षकों में करीब 41% शिक्षक अनुपस्थित रहे. कारण पूंछे जाने पर बीमार होने या बाहर होने का हवाला दिया दिया गया. हालाँकि डीआईओएस ने अनुपस्थित रहे शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है.
मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं दिखा सैनेटाइजर व मास्क
हालांकि प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी के लिए आवश्यक संसाधनों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया था. परन्तु इसके बावजूद यदि गोरखपुर जिले में बने मूल्यांकन केंद्रों पर सैनेटाइजर, मास्क, साबुन सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था नहीं दिखी. केंद्र व्यवस्थापकों ने शाम तक साबुन और सैनेटाइजर मंगवाये जाने और सभी जगहों की सफाई करवाने की बात कही.
नहीं दिखी शिक्षकों के बीच एक मीटर की दूरी
केंद्र व्यवस्थापकों को नोर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिहाज से मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था करें. इसके बावजूद प्रथम दिन मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर शिक्षक आसपास बैठकर कापियों का मूल्यांकन करते दिखाई दिए.
विदित हो कि गोरखपुर के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर बैठक कर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारियां दी गई हैं. सैनेटाइजर, मास्क और साबुन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. शिक्षकों को एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापक की है. अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI