भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली के ये स्कूल रहेंगे बंद
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की उम्मीद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. जिसे देखते दिल्ली में कल स्कूल बंद रहेंगे.
![भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली के ये स्कूल रहेंगे बंद Due to heavy rainfall alert by IMD MCD schools in delhi were closed भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली के ये स्कूल रहेंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/53e0aebd90a76cf547f1a4b4c7b0b2fd1689004285908349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
School Close Due to Heavy Rainfall: लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिसे देखते हुए देश के कई प्रदेशों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. जिसे लेकर दिल्ली में सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 11 जुलाई 2023 को बंद रहेंगे.
बता दें कि नोटिस के अनुसार स्कूल सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए बंद रहेंगे. अन्य स्टाफ व शिक्षकों को हर दिन की तरह स्कूल पहुंचना होगा. एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन सुजाता मालिक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 11 जुलाई को भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. जिसे देखते हुए सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
In view of the heavy rainfall and the alert issued by the Indian Meteorological Department (IMD) regarding adverse weather conditions in Delhi, it has been decided that all MCD schools, MCD Aided and Recognised schools will remain closed for students on 11.07.2023 (Tuesday). pic.twitter.com/Gijlez14Qs
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) July 10, 2023
उत्तराखंड में स्कूल बंद
वहीं, पहड़ों पर हो रही बारिश अब आफत की बरसात बनती जा रही है. उत्तराखंड राज्य में स्कूल को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है. राज्य के नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में काफी अधिक बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)