उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए, राज्य सरकार ने 2 जनवरी 2023 से 6 जनवरी 2023 तक सभी सरकारी और और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है.राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कई जिलों में यह 13 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. सरकार ने स्कूलों को बंद रखकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है. सरकार ने सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कोई स्कूल खुला पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण भीषण सर्दी पड़ रही है. 


प्री-प्राइमरी से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद 
आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से 8 तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर यह आदेश जारी किया है. कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश की ओर से जारी आदेश में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया है कि स्‍कूलों में 6 जनवरी तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. मौसम के मिजाज के अनुसार तय तिथि के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. 


9 से 12वीं तक के स्कूल खुलें रहेंगे 
जारी आदेश के अनुसार  कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के लिए अलग प्रावधान किया है. इस आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी और  इनके लिए स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि कक्षा 8 से नीचे के स्कूल बंद रहेंगे. बढ़ती सर्दी और मौसम में बदलाव को देखते हुए यह नया आदेश जारी किया गया है.


समय में हुआ बदलाव 
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, 9वीं से 12वीं तक के सभी सरकारी अब सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खुले रहेंगे. बढ़ती सर्दी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को सुबह जल्दी उठने में परेशानी न हो. इस दौरान कक्षाओं को गर्म रखने पर भी ध्यान दिया जाएगा.आदेश में स्पष्ट है कि कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. 


यह भी पढ़ें- GATE 2024: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, नोट कर लें जरूरी वेबसाइट और प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के स्टेप्स


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI