दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू प्रवेश परीक्षा (DUET) 2021 के लिए आंसर-की चैलेंज के लिए दर्ज रिस्पॉन्स के साथ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की प्रोविजनल आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑनलाइन आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
DUET का आयोजन देश भर में NTA द्वारा 26, 27, 28, 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था.  आंसर-की 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक डिस्प्ले की  जाएगी.जो उम्मीदवारआंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं वे  प्रति प्रश्न 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन चैलेंज कर सकते हैं. बिना शुल्क के कोई भी चैलेंज स्वीकार नहीं किया जाएगा. चुनौतियों को किसी अन्य मोड से भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.


फाइनल आंसर-की के आधार परपरिणाम तैयार होगा
उम्मीदवारों द्वारा किए गए चैलेंज का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा किया जाएगा. यदि ऑब्जेक्शन सही पाया जाता हैतो आंसर-की को तदनुसार रिवाइज किया जाएगा. रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की के आधार परपरिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा. एक्सपर्ट्स द्वारा फाइनलाइज्ड की गई आंसर-की  ही फाइनल होगी.


DUET आंसर-की को कैसे करें डाउनलोड 



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.

  • उस नोटिस पर क्लिक करें जिसमें DUET प्रोविजनल आंसर-की 2021 मेंशन है

  • एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा.

  • अब पीडीएफ में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई विंडो खुलेगी।

  • उम्मीदवारों ध्यान रखें कि उन्हें अपनी क्रेडेंशियल जैसे फॉर्म नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा.

  • आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं


DUET आंसर-की को कैसे करें



  • आंसर-की को चैलेंज देने के लिए,वेलकम विंडो पर उपलब्ध "Add Challange" पर क्लिक करें.

  • की-चैलेंज फॉर्म ""Add Challange"  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डिस्प्ले किया जाएगा.

  • सब्जेक्ट और प्रश्न आईडी की-चैलेंज फॉर्म के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू में उपलब्ध हैं. अगर आप प्रश्न या किसी ऑप्शन को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से प्रश्न आईडी का चयन करना होगा और चुनौती के उपयुक्त नेचर का भी चयन करना होगा.

  • उम्मीदवार रिमार्क्स (150 अक्षर) लिख सकते हैं और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं (चुनौती के लिए जेपीईजी या जेपीजी में फाइल 30kb से कम होनी चाहिए)।

  • 'शुल्क का भुगतान करने के लिए यहां क्लिक करेंपर क्लिक करके शुल्क का भुगतान करें

  • एक्नॉलेजमेंट जमा करें और डाउनलोड करें


ये भी पढ़ें


FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 


CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI