DUET 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2021 की तारीखें घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
DUET 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 26, 27, 28, 29, 30 और 1 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Delhi University Entrance Test 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने DUET 2021 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. यूजी, पीजी और एम.फिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 26 से 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं.
एंट्रेंस एग्जाम केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. एंट्रेंस एग्जाम तीन स्लॉट में आयोजित किए जाएंगे- पहला स्लॉट सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, और तीसरा स्लॉट शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक होगा.
यूजी,पीजी और एम.फिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए ये है एग्जाम स्कीम
यूजी कोर्सेज के लिए एग्जाम की स्कीम में 2 घंटे की परीक्षा अवधि, प्रश्न पत्र में मल्टीपलच्वाइस प्रश्न, 100 प्रश्न और प्रत्येक सही रिस्पॉन्स के लिए 4 मार्क्स शामिल हैं. गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में सेट किया जाएगा. वहीं पीजी कोर्सेज के लिए, प्रश्नों की संख्या 50/100 होगी और एम.फिल/पीएचडी के लिए प्रश्नों की संख्या होगी 50 होगी. इसके अलावा, अन्य सभी डिटेल्स यूजी कोर्सेज के समान ही रहेंगे.
बता दें कि DUET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू हुई थी और 21 अगस्त, 2021 को समाप्त हुई थी. एजेंसी द्वारा तय समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI