DUET 2021: PG कोर्सेज के लिए DU एंट्रेंस एग्जाम 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
DUET 2021: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
DUET 2021 Provisional Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET) 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार nta.ac.in पर दिए लिंक का यूज करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. डीयू प्रवेश परीक्षा 26,27, 28, 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 73 कोर्सेज के लिए DUET PG आंसर-की जारी की है.
21 अक्टूबर तक दर्ज कर सकतें हैं आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन
जो उम्मीदवार, आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं वह 21 अक्टूबर 2021 को 11:50 बजे तक इसे चैलेंज कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम के माध्यम से 21 अक्टूबर को रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है.
DUET 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड और चैलेंज
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आसंर-की लिंक पर क्लिक करें.
- अपने फॉर्म नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें
- अपनी प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करें
- आंसर-की को चैलेंज करने के लिए, "चैलेंज एड करें" पर क्लिक करें
- मेन चैलेंज फ़ॉर्म भरें, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- अब सब्मिट पर क्लिक करें.
रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा
बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए चैलेंज का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा किया जाएगा.यदि चैलेंज सही पाया जाता है, तो आंसर-की को तदनुसार रिवाइज किया जाएगा. रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर ही परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI