DUET PG Answer Key 2020 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डीयूईटी पीजी आंसर कीज 2020 बचे हुए दस पीजी कोर्सेस के लिए रिलीज कर दी हैं. ये आंसर कीज उन कोर्सेस के लिए रिलीज हुई हैं, जो रह गए थे. वे कैंडिडेट्स जो इस बार के दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में बैठे हों, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की भी देख सकते हैं और ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं. यहां इस बात का भी ध्यान रहे कि ये ऑब्जेक्शन एक सीमित समय के अंदर की किये जा सकते हैं. आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन आंसर कीज पर आपत्ति 18 अक्टूबर यानी कल शाम पांच बजे तक ही की जा सकती है. इसके बाद किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकर नहीं होंगे. इसी प्रकार ऑब्जेक्शन करने के लिए तय शुल्क जोकि प्रति प्रश्न 200 रुपए होगा जमा करने की अंतिम तारीख भी 18 अक्टूबर ही है, लेकिन इस तारीख को रात 11.50 तक शुल्क जमा किया जा सकता है जबकि ऑब्जेक्शन के लिए आवेदन केवल शाम पांच बजे तक ही किए जा सकते हैं.


 


ऐसे करें ऑब्जेक्शन –


डीयूईटी पीजी आंसर की 2020 पर आपत्ति करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.




  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी nta.ac.in पर जाएं.

  • अब यहां होमपेज पर दी DUET टैब पर जाएं और उस पर अपना फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • अगले स्टेप में क्वैश्चन पेपर डाउनलोड करें और अपने आंसर्स को मैच कर लें.

  • अब आपको जिस प्रश्न पर आपत्ति करनी है, उसके सामने जाएं और ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद सही उत्तर सेलेक्ट करें और अपने उत्तर के सपोर्ट में प्रूफ भी पेश करें.

  • इसके बाद प्रति प्रश्न जो भी आपत्ति शुल्क है, वह भरें, उसके बगैर ऑब्जेक्शन पूरा नहीं माना जाएगा.

  • अंत में आंसर की डाउनलोड करके इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें. भविष्य में यह काम आ सकती है.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए डीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: कॉमर्स ग्रेजुएट से IAS ऑफिसर बनने तक कैसे तय किया शिवानी गोयल ने यह कठिन सफर?

Rajasthan PTET 2020: बीएड टू ईयर कोर्स का रिजल्ट घोषित, ptetdcb2020.com पर करें चेक 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI