क्वारंटाइन के बीच कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए टाटा ग्रुप ने युवाओं के लिए पहल की है. उसने ऑनलाइन डिजिटल असेसमेंट और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम तैयार किया है. कोर्स की तैयारी  करते वक्त कॉलेज छात्र और कामकाजी लोगों को ध्यान में रखा गया है.


TCS दे रहा कौशल विकसित करने का मौका


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के बयान के मुताबिक, ऑनलाइन कोर्स दो हफ्ते का होगा. कोर्स मुकम्मल करने के बाद प्रशिक्षु को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. पढ़ाई के दौरान प्रशिक्षुओं पर नजर रखी जाएगी. इसके माध्यम से युवा या कामकाजी लोग अपने कौशल को निखार सकते हैं. कौशल पाठ्यक्रम से जोड़ते हुए नैनो वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी. इसके अलावा कामकाजी क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए असाइनमेंट भी दिए जाएंगे. इससे प्रशिक्षुओं के सीखने की क्षमता का आंकलन किया जा सकेगा.


युवाओं, कामकाजी लोगों के लिए कोर्स तैयार

ऑनलाइन डिजिटल असेसमेंट और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम टीसीएस आईओएन डिजिटल लर्निंग हब प्लेटफार्म पर मुहैया होगा. कोर्स के अलावा प्रशिक्षओं को इंटरनेट पर वेब आधारित सेमिनार की सुविधा भी मिलेगी. टीसीएस कर्मचारियों की तरफ से तैयार किए गए वेबिनार को रिकॉर्ड शक्ल में मुहैया कराया जाएगा. कोर्स का सबसे आसान पहलू ये है कि इसका लाभ कोई भी आसानी से ले सकता है. क्लास, मूल्यांकन, फोन, लैपटॉप, टैबलेट या कंप्यूटर पर अध्ययन सामग्री ऑनलाइन मिल जाएगी.

Coronavirus: गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए WhatsApp ने उठाया ये कदम


Sonia Gandhi ने लिखी PM Modi को चिट्ठी, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5 सुझाव


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI