DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछली बार की तरह ही चार में से तीन सीटों पर जीत प्राप्त कर ली है. वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया के खाते में एक सीट गई है. NSUI ने वाइस प्रेसिडेंट की सीट पर जीत प्राप्त की है. एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष के पद पर तुषार डेढा ने जीत हासिल की है. जबकि सेक्रेटरी पद पर अपराजिता विजयी रहीं. ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सचिन बैसला ने जीत हासिल की.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तुषार डेढा ने एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 3,115 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. डेढ़ा को 23,460 और गुलिया को 20,345 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस छात्र विंग के अभि दहिया ने वाइस प्रेसिडेंट पद पर जीत प्राप्त की. दहिया को 22,331 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 1,829 वोटों के अंतर से हरा दिया.  एबीवीपी की अपराजिता ने  सचिव पद चुनाव जीता उन्होंने एनएसयूआई की यक्षना शर्मा को 12,937 वोटों के अंतर से हराया. जबकि एबीपी के ही सचिन बैसला ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की उन्होंने शुभम कुमार चौधरी को 9,995 वोटों के अंतर से हराया.


मिल रहीं बधाई 


केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एबीवीपी के उम्मीदवारों की जीत पर बधाई दी. डीयू के चुनाव के नतीजों के बाद से ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. चुनाव में विजयी होने के से एबीवीपी की ओर से ढोल नगाड़ों संग जश्न मनाया जा रहा है.






पिछले तीन सालों वोटिंग प्रतिशत



  • 2023: 42 प्रतिशत

  • 2019: 39.90 प्रतिशत

  • 2018: 44.46 प्रतिशत


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: कम उम्र में ही शिवानी बनीं UPSC टॉपर, ये दी तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI