सरकारी नौकरी: भारतीय रेल में नौकरी करने को इच्छुक लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है. इस्टर्न रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2907 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.


पदों का विवरण-


कुल 2907 पदों में रेल डिवीजन के अनुसार हावड़ा डिवीजन में 659 पद, सियालदह में 526 पद, मालदा में 204 पद, आसनसोल में 412 पद, कंचरपारा में 206 पद, लिलुहा में 204 पद और जमालपुर में 696 पद हैं.


शैक्षनिक योग्यता-


ऐसे 10वीं पास उम्मीदवार जिन्होंने 50 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम शैक्षनिक योग्यता 10वीं पास ही रखी गई है.


आयु सीमा-


उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2019 को 15 साल से ज्यादा और 24 साल से कम होना चाहिए.


आयु सीमा में छूट-


रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है. अनुसूचित जाति-जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है.


कैसे करें आवेदन-


आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. इस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकेगा. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपए देने होंगे, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.


कैसे होगा चयन-


चयन 10वीं कक्षा में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का मेरिट बनाकर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


देश में नाम बदलने की लगी रेस, इलाहाबाद के बाद अब शिमला हो सकता है 'श्यामला'


दशहरा पर हुई आतिशबाजी से बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, शहर को धुंध ने घेरा


देखें वीडियो-




 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI