eBasta for online study: समूचे देश में किए गए लॉक डाउन से जहां स्कूल, कॉलेज, दुकानें सब बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ नए शैक्षिक सत्र की भी शुरुआत हो गयी है. ऐसे स्टूडेंट्स और अभिभावक जो नए शैक्षिक सत्र की किताबों की अनुपलब्धता के परेशान हो रहे हैं उन्हें इस समस्या से परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए ई–बस्ता पोर्टल का आरंभ किया है. ई- बस्ता पोर्टल के द्वारा छात्र अब अपने आवश्यकता के अनुसार किताबों का चुनाव कर अध्ययन कर सकते है. ई-बस्ता एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा गाँव से लेकर शहरों तक के सभी छात्र इसका लाभ उठाकर इस लॉक डाउन में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.


ई-बस्ता का मतलब:


ई-बस्ता का मतलब इलेक्ट्रॉनिक बस्ता या डिजिटल बस्ता (किताबों का डिजिटल संग्रह) होता है. इस बस्ते में किताबों का पूरा खजाना भरा होता है अर्थात इस बस्ते के द्वारा छात्रों को उनकी पढ़ाई का सामान डिजिटल रूप में मुहैया कराया जाता है. ई-बस्ता पोर्टल के माध्यम से छात्रों को उनके जरूरत की सामग्री यथा टेक्स्ट, एनीमेशन, सिमुलेशन तथा ऑडियो एवं वीडियो के रूप में उपलब्ध कराया जाता है.


ई-बस्ता का उपयोग कैसे करें ?


छात्रों को सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन, लैपटॉप या टेबलेट पर ई-बस्ता ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद छात्र ऐप पर जाकर अपने मन पसंद पुस्तक को डाउन लोड  करके पढ़ सकते हैं. छात्र अपनी इच्छानुसार डाउन लोड किये गए कन्टेंट का प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकते हैं.


ई-बस्ता का लाभ:




  1. छात्रों को किताबों के बोझ से मुक्ति मिलेगी.

  2. किताब के खोने या फटने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

  3. कागज की बचत भी होगी.

  4. छात्र हमेशा लेटेस्ट मैटर से अपडेट होते रहेंगे.

  5. एक से अधिक किताबों को पढ़ने का अवसर मिलेगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI