ECGC PO Result 2021: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले महीने आयोजित की गई प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन 59 पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लिया था. इन पदों के लिए आवेदन जनवरी 2021 में मांगे गए थे. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी कॉरपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित लिंक में अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरनी होगी.


इन पदों के लिए किया गया है चयन 


एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुल 59 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया है. इनमें अनरिज़र्व कैटेगरी के 25, ओबीसी के 16, एससी के 9, एसटी के 4, ईडब्ल्यूएस के 5 और बैकलॉग का एक पद शामिल है. सभी पदों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछले महीने इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था.


ऐसे चेक करें रिजल्ट


जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ecgc.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां उन्हें रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा जो अभ्यर्थी इसमें सफल हुए हैं, उनको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी.


NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI