नई दिल्ली: ई कॉमर्स कंपनियों के प्रमुख व्यावसायिक स्कूलों के छात्रों को समर प्लेसमेंट का ऑफर दे रहे हैं. यह ऑफर बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, बीमा, ऑटोमोबाइल और टेलिकॉम सेक्टर में आई मंदी की भरपाई के मद्देनजर दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर अभावग्रस्त हायरिंग मार्केट में रिक्रूटर्स मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुड़गांव, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझीकोड, और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) मुंबई जैसे कैंपस से इंटर्न हायर कर रहे हैं. हालांकि औसतन पैकेज पिछले साल की तरह ही कमोबेश बना हुआ है.
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुड़गांव में दो महीने की इंटर्नशिप के लिए इस बार औसत पैकेज पिछले साल से 10 प्रतिशत बढ़कर 2.31 लाख रुपये कर दिया गया है. जबकि TISS मुंबई में पिछले साल 2.04 लाख रुपये का औसत पैकेज मिला था जिस इस बार 2.08 लाख रुपये कर दिया गया है. आईआईएम कोझीकोड में पिछले साल के मुकाबले औसतन पैकेज में मामूली गिरावट आई है. इस बार 1.68 लाख रुपये औसतन पैकेज दिया जा रहा है जो कि पिछले साल यहां 1.71 लाख था.
इंटर्नशिप के लिए हायर करने को लेकर कुछ कंपनियां दूसरों की तुलना में अधिक आक्रामक दिख रही हैं. फिलिप्स इंडिया ने दो महीने की इंटर्नशिप के लिए अपने पैकेज को 56 प्रतिशत बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया. Oyo ने इसे 53प्रतिशत बढ़ाकर 2.3 लाख रुपये कर दिया. एमडीआई के आंकड़ों के अनुसार, एक्सेंचर, कोहलर और मार्स इंडिया ने इसे 33 प्रतिशत बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है.
एमडीआई गुड़गांव में प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के डीन कंवल कपिल का इस को लेकर कहना है कि, "भविष्य की प्रतिभा को निखारने के लिए समर इंटर्नशिप एक महत्वपूर्ण अवसर है. इसलिए कंपनियां इस मौके को नहीं गंवाना चाहती है.''
फेस्टिव सेल: मर्सिडीज-बेंज ने की 200 कारों की डिलीवरी, अकेले मुंबई में डिलीवर हुईं 125 कारें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI