Education Minister To Go Live On 10 December 2020: यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक का लाइव वेबिनार पोस्टपोन हो गया है. पहले वे तीन दिसंबर को फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को संबोधित करने वाले थे, जिसे अब आगे बढ़ाकर दस दिसंबर कर दिया गया है. इस बार का यह लाइव सेशन कई मायने में खास माना जा रहा है. दरअसल इस साल कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाओं से लेकर बड़े कांपटीटिव एग्जाम्स जैसे नीट और जेईई को लेकर स्टूडेंट्स के मन में कई प्रकार की शंकाएं हैं. दस दिसंबर को शिक्षा मंत्री द्वारा इन प्रश्नों के जवाब मिलने की काफी उम्मीद है. इस वेबिनार में एजुकेशन मिनिस्टर, स्टूडेंट, पैरेंट्स और टीचर्स सभी से इंटरैक्ट करेंगे और सभी की क्वेरीज का जवाब देंगे.
ट्विटर के माध्यम से दी वेबिनार पोस्टपोन होने की खबर –
तीन दिसंबर को होने वाले वेबिनार के सात दिन के लिए पोस्टपोन होने की खबर एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आने वाले बोर्ड और कांपटीटिव एग्जाम्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में हजारों सवाल होंगे. इसलिए वे स्टूडेंट्स को और समय दे रहे हैं ताकि वे अपनी हर प्रकार की क्वैरीज उनके साथ साझा करें जिनका निस्तारण वे दस दिसंबर को करने का प्रयत्न करेंगे.
इस साल कोरोना की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अस्थिरता रही जो अभी भी बरकरार है. स्कूल न खुल पाना, बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट रिलीज न होना आदि बहुत से कंसर्न हैं जो स्टूडेंट्स को परेशान कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षा मंत्री इनको लेकर स्थिति साफ करेंगे.
‘#EducationMinisterGoesLive’ के द्वारा शेयर करें अपनी क्वैरी –
अगर आप भी अपना कोई प्रश्न एजुकेशन मिनिस्टर से पूछना चाहते हैं तो इसके लिए अपना प्रश्न लिखकर या किसी भी विषय में अपने विचार लिखकर हैशटैग एजुकेशन मिनिस्टर गो लाइव के नाम से उसे ट्वीट कर सकते हैं. इसके लिए #EducationMinisterGoesLive इस वाक्य के साथ अपना प्रश्न पोस्ट करें. आप चाहें तो शिक्षा मंत्री के फेसबुक और ट्विटर पेजेस पर भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं या किसी समस्या का आपके अनुसार जो बेस्ट समाधान है, वह बता सकते हैं.
कुल मिलाकर स्टूडेंट्स के लिए आने वाली दस दिसंबर की तारीख खास होगी. जेईई, नीट से लेकर सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स तक शिक्षा मंत्री के लाइव होने का बेसब्री से इंतजार करेंगे ताकि इस साल की परीक्षाओं को लेकर स्थितियां साफ होते देख सकें.
Delhi Teacher Recruitment 2020: पीजीटी, टीजीटी और स्पेशल टीचर पदों के लिए आवेदन आरंभ, edudel.nic.in पर भरें फॉर्म
AEGCL Recruitment 2020: मैनेजर के 341 पदों के लिए करें अप्लाई और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI