IIT & NIT To Offer Courses In Mother Tongue From Next Session: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए ताजा खबर यह है कि अगले एकेडमिक सेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में होगी. अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूटस ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कुछ इंजीनियरिंग कोर्सेस को उस एरिया की मातृभाषा में कंडक्ट कराएंगे. यह फैसला अगले एकेडमिक सेशन से लागू होगा और इस साल पहले की ही तरह कोर्स संचालित होंगे. यह फैसला यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल द्वारा हेड की गई एक हाई लेवल मीटिंग में हुआ. इसके लिए धीरे-धीरे संस्थानों का चयन किया जाएगा.
इस मीटिंग में एजुकेशन मिनिस्टर ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यह भी निर्देश दिए कि कोविड के कारण जो अस्थिरता पैदा हुई है, उससे डील करने के लिए कांपटीटीव एग्जाम्स जैसे जेईई और नीट 2021 के सिलेबस पर फिर से विचार किया जाए.
जेईई परीक्षा भी होगी क्षेत्रीय भाषा में –
जहां एक तरफ इंजीनियरिंग कोर्सेस को मदर टंग में कंडक्ट कराने का फैसला आया है, वही एनटीए जेईई परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला पहले ही ले चुकी है. इस फैसले के तहत अब जेईई यानी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन हिंदी और इंग्लिश के अलावा 9 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगा. ऐसा देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए किया जा रहा है.
यही नहीं यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्कॉलरशिप्स, फैलोशिप्स वगैरह को समय से बांटें और इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही शुरू करें, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.
जेईई एडवांस को लेकर नहीं आया अभी कोई फैसला –
जहां एक तरफ यह तय हो गया है कि जेईई परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 9 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी वहीं जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. यह परीक्षा भी क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
तब तक के लिए कैंडिडेट्स इंजीनयिरंग की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करने के लिए तैयार हो सकते हैं. इसके लिए मिनिस्ट्री ने कुछ संस्थानों को सेलेक्ट भी किया है. फिलहाल इसके लिए सबसे पहले आईआईटी बीएचयू को चुना गया है.
IAS Success Story: पहले ही अटेम्पट में IIT पास आउट मयूर बने IAS, केवल 11 महीनों में ऐसे तय किया यह सफर
NEET Counselling 2020: आज जारी होगा नीट काउंसलिंग का दूसरे राउंड का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI