कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सभी सेंट्रल फंडेड संस्थानों (IIT, IIITs, NIT, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आदि) को मई, 2021 के लिए निर्धारित ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है. हालांकि ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रह सकती हैं. सभी सेंट्रल फंडेड संस्थानों के प्रमुखों को संबोधित एक पत्र में, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने कहा कि जून 2021 के पहले सप्ताह में परीक्षाओं के फैसले को लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
संस्थान में जरूरतमंद की फौरन की जाए सहायता
वहीं शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि संस्थानों को यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है कि यदि संस्थान में से किसी को भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संभव सहायता प्रदान की जाए ताकि वह जल्द से जल्द संकट से बाहर आए. सभी संस्थानों को एलिजिबल लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. सेंट्रल फंडेड संस्थानों में केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) शामिल हैं.
कई विश्वविद्यालयों ने सेमेस्टर और प्रवेश परीक्षा टाली
बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के कारण देश भर के कई विश्वविद्यालयों ने पहले ही सेमेस्टर और प्रवेश परीक्षा टाल दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में अंतिम वर्ष की अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), उत्तर प्रदेश के छात्रों ने इंटरनल असेसमेंट और असाइनमेंट के आधार पर कुलपति को अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने और परिणाम घोषित करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें
SC ने कहा- सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस हैं जारी इसलिए शिक्षण संस्थान करें स्कूल फीस में कटौती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI