UPSC और PCS परीक्षा पास करके अधिकारी बनने का ख्वाब संजो रहे युवाओं के साथ-साथ देश के हर नागरिक को इन अधिकारियों के पदों को लेकर जानकारी होना जरूरी हो जाता है. हो ना हो ADM और SDM ऐसे अधिकारी होते हैं, जिनसे आम जनता को कभी ना कभी काम पड़ता ही पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको ADM और SDM के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं. एडीएम और एसडीएम के क्या काम होते हैं और इनमें से कौन होता है ज्यादा पावरफुल, ये आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे.


कौन होता है SDM


एसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट. यह जिला स्तर के नीचे यानी तहसील स्तर पर सबसे बड़ा प्रशासनिक पद होता है. एक आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग ज्यादातार बतौर SDM ही होती है. हालांकि, अच्छी मेरिट (20 के नीचे) वाले पीसीएस रैंक के अधिकारी को भी एसडीएम पद पर पोस्टिंग मिलती है. इस पद को छोटे कस्बों या फिर तहसील स्तर की प्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए बनाया जाता है. एसडीएम एक रेवेन्यू डिवीजन या सब डिवीजन के लिए जिम्मेदार होता है, यह एडीएम से नीचे का पद है और एडीएम के आदेशानुसार प्रशासन की कार्रवाई करता है. कई बड़े शहरों में भी एसडीएम की तैनाती होती है, लेकिन वह डीएम और एडीएम के आदेशों की पालन करता है. 


यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है


ये होती है एडीएम की पावर


एडीएम एक आईएएस अधिकारी का पद होता है जिसे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है. हालांकि, राज्य सिविल सेवा का सीनियर अधिकारी की भी एडीएम पद पर तैनाती की जा सकती है. एसडीएम की तैनाती उन शहरों में की जाती है जहां एरिया और आबादी ज्यादा होते हैं. ऐसे इलाकों को संभालने के लिए कलेक्टर यानी डीएम काफी नहीं होते, इसलिए उन्हें अपने सहायक के तौर पर सरकार एडीएम उपलब्ध कराती है, जो कि कलेक्टर के आदेशानुसार एक जिले का संचालन करते हैं. किसी भी जिले में जिलाधिकारी के बाद एडीएम दूसरा सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है. डीएम की अनुपस्थिति में वह सभी प्रशासनिक दायित्यों का निर्वहन करता है.  


एसडीएम के सब डिवीजन में जितने तहसीलदार होते हैं, सब एसडीएम के अधीन काम करते हैं. एसडीएम को तहसीलदार और डीएम के बीच कड़ी माना जाता है. एसडीएम के पास कई जिम्‍मेदारियां होती हैं जैसे राजस्‍व कार्य, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डोमिसाइल जैसे प्रमाणपत्र जारी करना आदि. हालांकि, एसडीएम पूरे जिले के लिए जिम्मेदार नहीं होता है, जबकि एडीएम पूरे जिले के लिए जिम्मेदार होता है.


यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI