नई दिल्ली: सरकार ने साफ किया कि जीएसटी के तहत शिक्षा महंगी नहीं होगी. इसका कारण हायर सेकेंडरी तक की स्कूली शिक्षा को दी गई छूट है. इसी के साथ शिक्षण संस्थानों से जुड़े अधिकतर सेवाओं को भी जीएसटी में छूट है.


शिक्षा महंगी होने की रिपोर्ट खारिज करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, हायर सेकेंडरी तक शिक्षण संस्थानों में मिड डे मिल योजना के साथ-साथ सुरक्षा, साफ-सफाई सेवाओं को भी जीएसटी से छूट दी गयी है.


साथ ही हायर सेकेंडरी तक दाखिला और परीक्षा से जुड़े सेवाओं को भी जीएसटी से छूट दी गयी है.


वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, जीएसटी के अंतर्गत शिक्षा से जुड़े किसी भी विषय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके उलट स्कूल बस्ता जैसी शिक्षा से संबद्ध चीजों पर टैक्स की दरें कम की गयी हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI