(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sania Mirza Education: पहले हैदराबाद रहीं, फिर अमेरिका गईं... जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं सानिया मिर्जा
Sania Mirza Education: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कितनी और कहां से पढ़ाई की है. उन्होंने टेनिस खेलना कब शुरू किया और कैसा रहा उनका कैरियर. जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.
All About Sania Mirza: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आजकल अपने पति शोएब मलिक से रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं. इस बारे में कपल की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. कुछ समय पहले सानिया ने इंटरनेशनल टेनिस से सन्यास लेने की भी घोषणा की थी. इस उठा-पटक के बीच जानते हैं कि फेमस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कितनी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने कहा से पढ़ाई की और उनके करियर की शुरुआत कब हुई.
शुरुआती शिक्षा
सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ. उनका होमटाउन हैदराबाद है. उनके पिता इमरान मिर्जा स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे और मां नसीमा मिर्जा प्रिंटिंग में थी. इस फील्ड में सानिया को लाने का श्रेय उनके पिता को जाता है. सानिया की स्कूलिंग एनएएसआर स्कूल हैदराबाद से हुई है. इसके बाद उन्होंने सेंट मेरीज कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया है. सानिया ने एसएससी एग्जाम फर्स्ट डिवीजन में 63 परसेंट के साथ पास किया था.
इस उम्र से शुरू किया टेनिस खेलना
सानिया ने 6 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता ने निजाम क्लब हैदराबाद से 6 साल की उम्र से उन्हें खिलाना शुरू कर दिया था. बाद में सानिया को इनीशियल ट्रेनिंग सीके भूपती जोकि टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के पिता हैं ने दी. सानिया के 12 साल का होते-होते उनके पिता उनका खर्च नहीं मैनेज कर रहा रहे थे उन्होंने स्पांसर तलाशना शुरू किया.
सीनेट टेनिस एकेडमी, सिकंदराबाद से प्रोफेशनल टेनिस सीखने के बाद सानिया ने यूनाइटेड स्टेट्स की ऐस टेनिस एकेडमी ज्वॉइन की. वे परिवार समेत दो साल तक यूएसए में रहीं और वहीं ट्रेनिंग भी ली.
जीते हैं कई अवॉर्ड
सानिया ने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स टाइटल जूनियर प्लेयर के तौर पर जीते. उन्हें पहली अंतरराष्ट्रीय जीत तब मिली जब उन्होंने लिएंडर पेस के साथ मिलकर 2002 के एशियन गेम्स में मिक्स डबल्स में ब्रांज मेडल जीता. उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड से नवाजा गया जिनमें मुख्य हैं अर्जुन अवॉर्ड, डब्ल्यूटीए न्यू कमर ऑफ द ईयर, पदमश्री, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, पदम भूषण आदि.
यह भी पढ़ें: प्रसार भारती ने निकाली भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI