पंजाबः Education Recruitment Board Punjab Answer Key Released: कुछ समय पहले एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने डीपीई (आर्ट एंड क्राफ्ट और होम साइंस) और लेक्चरर (फिजिकल एजुकेशन) के पदों पर नियुक्ति पाने के लिये परीक्षा संपन्न करायी थी. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.


यहां करें चेक


मंगलवार को इस परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. ईआरबी आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसका पता है www.educationrecruitmentboard.com.


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दोनों पदों पर कुल 947 वैकेंसीज़ निकली थी, जिनके लिये आवेदन मांगे गये थे. ईआरबी डीपीई और ईआरबी लेक्चरार के लिये पेपर वन और पेपर टू हुये थे. इन चारों पेपरों की आंसर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.


ऑब्जेक्शन के लिये है सीमित समय –


इन आंसर कीज को देखने के बाद अगर कोई उम्मीदार किसी आंसर पर कोई ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर ही दिये लिंक से ऐसा कर सकते हैं. पर याद रहे ऑब्जेक्शन उठाने के लिये आपके पास सीमित समय है. 05 फरवरी 2020 को शाम पांच बजे तक ही ये ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. उसके बाद किये गये ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होंगे. ऐसा करने के लिये आपको रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, नाम औऱ मोबाइल नंबर देना होगा.


कैसे करें ऑब्जेक्शन-


सबसे पहले पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.educationrecruitmentboard.com पर जाएं. वहां होमपेज पर, Public Notice Regarding Objection on Answer Key of DPE and Lecturer पर क्लिक करें. इसके बाद आंसर की ‘DPE Paper-I || DPE Paper-II || Lecturer Paper-I || Lecturer Paper-II’ पर जायें.  ईआरबी आंसर की, की सभी पीडीएफ डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें. यदि आपको कोई आपत्ति है तो कैंडिडेट ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें और अपनी आपत्ति दर्ज़ करायें.


यह भी पढ़ें-


भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद में कॉन्ट्रेक्ट पर ट्रेनी के पदों पर बहाली, जानें महत्वपूर्ण डेट




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI