कहते हैं जिंदगी में अगर आपने बेहतर शिक्षा हासिल कर ली तो बहुत ऊंचा मुकाम भी हासिल कर लेंगे. बचपन से हम सुनते आए हैं कि अगर जिंदगी में बड़ा आदमी बनना है तो खूब मन लगाकर जमकर पढ़ाई लिखाई करनी होगी. लेकिन शायद ऐसा नहीं है, इस दुनिया में दौलत शोहरत कमाने के लिए सिर्फ आपका पढ़ा-लिखा होना ही जरूरी नहीं है. आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों की शिक्षा के बारे में बताएंगे, जिससे साफ पता चलता है कि अगर आप में अपने काम को लेकर पैशन हो और कुछ कर गुजरने का हौसला है तो आपकी तरक्की कि रास्ते में पढ़ाई कभी भी रोड़ा नहीं बनेगी.


एलन मस्क की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. अमीरी के मामले में भी इनका कोई तोड़ नहीं है. एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. हालांकि, अगर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो इनके पास बैचलर ऑफ साइंस इन इकोनॉमिक्स की डिग्री और बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिजिक्स की डिग्री है. मस्क ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएच डी करने की कोशिश भी की थी, लेकिन उनको बीच में ही अपना फैसला बदलना पड़ा. इस तरह हम कह सकते हैं कि मस्क केवल ग्रेजुएट हैं. जबकि, अगर हम एलन मस्क की कमाई की बात करें तो इनकी नेटवर्थ 26970 करोड़ डॉलर है.


गौतम अडानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी है. अहमदाबाद के एक सामान्य परिवार में जन्मे गौतम अडानी केवल 12वीं तक पढ़े हैं. उनके परिवार की आर्थिक हालत इतनी बेहतर नहीं थी कि वो ज्यादा पढ़ लिख पाते, यही वजह है कि उन्हे शुरुआती दिनों से ही उन्हें काम करना पड़ा. हालांकि, बाद में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर डिग्री में एडमिशन लिया था, लेकिन यहां भी बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए. मुंबई आकर उन्होंने पहले अपने भाई के साथ बिजनेस किया, फिर 1988 में अडानी ग्रुप की स्थापना की. गौतम अडानी हमेशा अलग तरह का कुछ नया काम करते हैं, इसीलिए उन्हें हर काम में इतनी सफलता मिलती है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति की बात करें तो वह तकरीबन 12370 करोड़ डॉलर है.


जेफ बेजोस की एजुकेशनल क्विलिफिकेशन


दुनिया भर में जिस कंपनी ने ईकॉर्स को शहर-शहर, घर घर पहुंचाया उसके मालिक जेफ बेजोस जो अमेजन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अमेजन शुरू करने से पहले कई आईटी कंपनियों में काम भी किया था. बाद में 1994 में कहीं जाकर उन्होंने अमेजन की स्थापना की. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 17020 करोड़ डॉलर है.


बर्नार्ड अरनॉल्ट की एजुकेशनल क्विलिफिकेशन  


बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे प्रिमियम ब्रांड के मालिक हैं, उनके LVMH Moet Hennessy – Louis Vuitton SE, दुनिया की सबसे बड़ी लक्ज़री गुड्स कंपनियों में से एक हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट की एजुकेशनल क्विलिफिकेशन की बात करें को इन्होंने इकोल पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इकोल पॉलीटेक्निक फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में से एक है.  वहीं अगर हम बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 16790 करोड़ डॉलर है.


बिल गेट्स की एजुकेशनल क्विलिफिकेशन


बिल गेट्स एक समय में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को आज पूरी दुनिया कौन नहीं जानता है. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से गणित और बैचलर लेवल के कंप्यूटर साइंस में एडिमिशन तो लिया था, लेकिन अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, बिल गेट्स की कुल संपत्ति की बात करें तो यह तकरीबन 13019 करोड़ डॉलर है.


ये भी पढ़ें: Anthony Victor: 'कान के बाल ने किया कमाल', जानिए भारतीय नागरिक विक्टर ने कैसे बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI