अंबानी फैमिली खासकर मुकेश अंबानी आज एक ऐसा नाम हैं जिन्हें घर-घर में पहचाना जाता है. उनसे जुड़ी कोई भी छोटी या बड़ी खबर हो, हर कोई इस बारे में जानना चाहता है. इसी क्रम में आज जानते हैं मुकेश अंबानी की तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा की पढ़ाई के बारे में. इन तीनों ने कहां से पढ़ाई की है और कौन-कौन सी डिग्री ली हैं, जानते हैं डिटेल में. 


अनंत अंबानी


अंबानी बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया है. उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ये यूनिवर्सिटी रोड आइलैंड, यूएस में है.


ईशा अंबानी


ईशा अंबानी की स्कूलिंग भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद ईशा ने यूएस की येल यूनिवर्सिटी से साल 2014 में साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. उनकी पढ़ाई यहां नहीं रुकी और उन्होंने कैलीफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली. ईशा ने मैकिन्से एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर भी काम किया है. अगर वर्तमान की बात करें तो ईशा रिलायंस रिटेल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं और वे जियो की को-डायरेक्टर भी हैं.


आकाश अंबानी


आकाश अंबानी ईशा के ट्विन ब्रदर हैं. इनकी भी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है. साल 2013 में आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएस से ग्रेजुएशन किया. आकाश ने ये डिग्री इकोनॉमिक्स में ली है. वे इस समय रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं.


इस तरह अगर तीनों भाई-बहन की शिक्षा की बात करें तो ईशा अंबानी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. तीनों में से केवल ईशा के पास पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर्स की डिग्री है. बाकी दोनों भाइयों ने केवल ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है.


यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI