कितने पढ़े-लिखे हैं Twitter के नये CEO Elon Musk, कहां-कहां से ली हैं डिग्री? जानिए
Elon Musk Education: ट्विटर के नये सीईओ एलन मस्क ने कितनी पढ़ाई की है और उन्होंने किस-किस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है. जानते हैं ऐसे बहुत से सवालों के जवाब.
Educational Qualification Of Elon Musk: किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले, दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक एलन मस्क के बारे में हर कोई जानना चाहता है. उनके शुरुआती जीवन से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई तक कहां हुई है ऐसे बहुत से सवालों के जवाब यहां मिलेंगे. एलन मस्क ने कई यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई की है और उनके पास फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री है. हालांकि आगे के जीवन में उन्होंने महसूस किया कि फिजिक्स की तरफ उनका रुझान ज्यादा है.
यहां से की है पढ़ाई
एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और उनके पिता साउथ अफ्रीकन थे जबकि माता जी कनाडा से थी. 18 साल की उम्र में कनाडा जाने से पहले मस्क ने यूनिवर्सिटी ऑफ पिटोरिया में पढ़ाई की. इसक दो साल बाद कनाडा की सिटिजनशिप मिलने के बाद मस्क ने 1992 में ओंटेरियो में किंग्सटन की क्वींस यूनिवर्सिटी से मैट्रिकुलेशन की पढ़ाई की. इसके बाद उनका ट्रांसफर यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसलवीनिया में हो गया. यहां से उन्होंने फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर्स की डिग्री ली.
बीच में छोड़ी पढ़ाई
फिजिक्स में रुझान को पहचानते हुए मस्क ने आगे की पढ़ाई इसी विषय के साथ जारी रखने की सोची और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया में एडमिशन लिया. हालांकि उन्होंने दो दिन में ही ये यूनिवर्सिटी छोड़ दी और पाया कि इंटरनेट के अंदर सोसाइटी को बदलने की बहुत ताकत है बजाय फिजिक्स के.
शुरू से था कंप्यूटर और एंटरप्रेन्योरशिप में इंट्रेस्ट
मस्क ने 12 साल की उम्र में ही एक वीडियो गेम बना लिया था जो उन्होंने कंप्यूटर मैगजीन को बेचा. उनका रुझान शुरू से एकदम साफ था. उन्होंने अपनी मां की सहायता से कनाडा का पासपोर्ट पाया और साउथ अफ्रीका छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके लिए अच्छी इकोनॉमिक संभावनाएं यूएस में ही हैं.
स्पेस एक्स से आये चर्चा में
यूं तो अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही मस्क जिप 2 कंपनी से लेकर एक्स.कॉम (जिसे बाद में पेपल के नाम से जाना गया) तक बनाकर करोड़ों में बेच चुके थे पर वे चर्चा में आए अपनी कंपनी स्पेस एक्स के कारण. वे स्पेस में रॉकेट लांच करने का सपना देख रहे थे लेकिन नासा की तुलना में बहुत कम खर्च पर. उन्होंने जब ये विचार साझा किया तो लोगों ने उनका मजाक बनाया पर मस्क ने ऐसा कर दिखाया.
सबसे रईस लोगों की लिस्ट में हुए शामिल
इसके बाद टेस्ला से लेकर ट्विटर तक एलन मस्क ने न जाने कितनी कंपनियां बनाईं, कितनी कंपनियों को टेक ओवर किया और आज दुनिया के रईस लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिनकी नेट वर्थ 193.3 बिलियन डॉलर हाल में आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बनाएं करियर, हर महीने लाखों में खेलेंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI