EICMA SpA ने EICMA 2021 के आयोजन की नई तारीखों के लिए फिएरा मिलानो के साथ एक समझौता किया है. इस एग्रीमेंट के तहत ईआईसीएमए-2021 का आयोजन 23 से 28 नवंबर 2021 तक होगा. EICMA 2021 के आयोजन के पहले दो दिन {23 & 24 नवंबर 2021} को प्रेस और पेशेवरों {Professionals} के लिए रिजर्व रखा गया है. व्यापार मेला कैलेंडर के मुताबिक़ इस ग्राउंड पर दूसरे प्रोग्राम होने के कारण EICMA 2021 को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इस आयोजन को दो सप्ताह आगे करने के फैसले का EICMA S.p.A के सीईओ और कॉन्फिडेंक्टा ANCMA (नेशनल एसोसिएशन ऑफ साईकिल, मोटरसाइकिल एंड एसेसरीज) के सीईओ पाओलो मागरी ने स्वागत किया है.
उल्लेखनीय है कि कोविड -19 महामारी के मद्देनजर EICMA 2020 के आयोजन को रद्द कर दिया गया था. इसका आयोजन 3 से 8 नवंबर, 2020 तक रोहो के फिएरा मिलानो के पवेलियन में होने वाला था. देखा जाये तो वर्ष 2020 के शुरुआत में कोविद -19 महामारी के मद्देनजर, इस {EICMA 2020} वैश्विक कार्यक्रम के आयोजकों को एक कठिन लेकिन संभवत: सबसे अच्छा निर्णय लेना पड़ा था. वैश्विक मोटर शो के 78 वें संस्करण को 2021 के लिए स्थगित कर दिया गया था. और अब, EICMA 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI