बेंगलुरू: अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आपको पता होगा कि रोजाना कितने मेल आपके इनबॉक्स में आते हैं. अब एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें दावा किया गया है कि लोग अपने 40 फीसदी ईमेल को खोल कर देखते तक नहीं. कर्मचारियों को जो ई-मेल भेजे जाते हैं, वे उनमें से 40 प्रतिशत को खोलकर देखते भी नहीं हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.


हाइवर ने अपनी पहली सालाना ‘स्टेट ऑफ ईमेल’ रिपोर्ट में कहा कि कर्मचारियों को औसतन रोजाना करीब 180 ईमेल मिलते हैं. इनमें से 40 प्रतिशत ई-मेल को लोग खोलते भी नहीं है. कर्मचारी जो ईमेल खोलते भी हैं, उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत का उत्तर देते हैं.


हाइवर ने रिपोर्ट को तैयार करने के लिये कई कंपनियों के करीब एक हजार ईमेल खातों से आंकड़े जुटाये. उसने कहा कि 47 लाख ईमेल की छानबीन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गयी है.


रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को मिलने वाले ईमेल में 51 प्रतिशत सामूहिक ईमेल होते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ई मेल भेजने के व्यापक रूप से दुरुपयोग के चलते अवांछित मेलबॉक्स में जमा होते रहते हैं. ई मेल का बोझ बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह समूह में भेजे जाने वाले मेल होते हैं.


ISRO में नौकरी करने का है सपना तो यही है मौका, 300 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी


Dhoni ने शेयर किए T20 World Cup 2007 की जीत के कुछ यादगार लम्हें



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI