(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Admit Card 2022: ईएसआईसी ने जारी किए अपर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
ESIC Main Admit Card: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड पत्र जारी कर दिए गए हैं.
ESIC Main Admit Card 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे, वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें आधिकारिक साइट पर जाना होगा. एडमिट कार्ड 30 अप्रैल 2022 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इस भर्ती के द्वारा अपर डिविजन क्लर्क के 1769 पदों पर भर्ती होगी. जिसके लिए प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2022 को हुआ था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एग्जाम में अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटी एप्टिट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जो कि 200 अंकों के 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. इन सवालों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. हर गलत जवाब पर 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: यहां इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- चरण 5: इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरें.
- चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 7: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- चरण 8: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल लें.
UP Board Exam 2022: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
UPSC Preparation Tips: यूपीएससी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी तो अपनाएं ये आसान तरीके, मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI