12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो दे सकते हैं ये एग्जाम, यहां देखें लिस्ट
Career After 12th: बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो इनमें से कोई भी प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं. सेलेक्शन होने पर आपको बढ़िया कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. यहां देखें एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट.
Engineering Exams After 12th: कई छात्रों को इंजीनियरिंग की फील्ड में करियर बनाना होता है. ऐसे में उन्हें अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. अगर आप भी उसी कैटेगरी में हैं जो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो देखें कि आईआईटी जेईई के अलावा और कौन सी मुख्य परीक्षाएं हैं जिन्हें पास करके आप अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.
जेईई एग्जाम
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग, इस फील्ड का सबसे बड़ा और बेस्ट एग्जाम है. हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं. सेलेक्ट होने पर उन्हें आईआईटी जैसे उच्च इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है. रैंक के मुताबिक कॉलेज होता है लेकिन ये परीक्षा पास करने पर बढ़िया कॉलेज ही मिलता है. ये टू टियर एग्जामिनेशन है. प्री पास करने वाले ही मेन्स देते हैं. मेन्स में टॉप रैंक पाने वाले जेईई एडवांस्ड परीक्षा देते हैं.
बीआईटीएसएटी
ये परीक्षा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस आयोजित कराता है. इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स BITS कैम्पस में इंडिया में कहीं भी एडमिशन ले सकते हैं. इंस्टीट्यूट का चुनाव रैंक के मुताबिक किया जाता है. ये परीक्षा 12वीं के बाद दी जाती है. यहां से निकले छात्रों का प्लेसमेंट बहुत बढ़िया होता है.
एमएच सीईटी
ये महाराष्ट्र का इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है जिसे पास करने पर स्टूडेंट्स को महाराष्ट्र के बढ़िया इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग पास करने के बाद छात्र यहां के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाते हैं.
डब्ल्यूबीजेईई
इस कैटेगरी में अगला नाम आता है वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर इंजीनियरिंग का. इसे भी 12वीं के बाद दिया जा सकता है और इसे पास करने वाले छात्र वेस्ट बंगाल के बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन पाते हैं.
वीआईटीटीई एग्जाम
ये एग्जाम वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किया जाता है. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स को तमिलनाडु में वीआईटी कैंपस में एडमिशन मिलता है. यहां से निकलने वाले छात्रों का प्लेसमेंट भी बढ़िया होता है.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख पद, ऐसे होगा सेलेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI