बीटेक में एडमिशन के दौरान पहला ख्याल यही आ सकता है कि आजकल कौन से ट्रेंड्स टॉप पर चल रहे हैं? किस फील्ड में इंजीनियरिंग का फायदा नौकरी में मिलेगा ? बेहतर सैलरी के लिए के लिए कौन सा फील्ड चुनना चाहिए ? यहां हम आपके लिए इंजीनियरिंग की ऐसी फील्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जहां आज भी नौकरियों की भरमार है और कुछ सालों बाद ही मोटी सैलरी हाथ में होती है.


सिविल इंजीनियरिंग


सिविल इंजीनियरिंग बीते काफी समय से या कहें तो शुरू से ही काफी पॉपुलर ट्रेंड रहा है. इस ट्रेंड में नौकरी की गारंटी इसलिए भी है क्योंकि देश के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में सरकार हर साल लाखों करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है. वहीं छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक जारी विनिर्माण गतिविधियों ने इस ट्रेंड का आकर्षण बरकरार रखा है.


बायोमेडिकल इंजीनियर


बायोमेडिकल इंजीनियर चिकित्सा उद्योग के लिए उपकरणों, कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिजाइन आदि को विकसित करने जैसे कार्य करते हैं. इनकी रिसर्च और कार्य से जुड़े नतीजे लोगों के साथ साझा किए जाते हैं. बीते कुछ समय में इस क्षेत्र में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है.


कंप्यूटर साइंस


यह मौजूदा दौर का सबसे लोकप्रिय ट्रेंड है. कंप्यूटर साइंस से बीटेक ज्यादातर की पहली च्वाइस रहती है. बीटेक के बाद लाखों की नौकरी तो मिलती ही है, फॉरेन जाने और वहां सैटल होने का भी चांस रहता है.


एयरोस्पेस इंजीनियर


एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विमानों और अंतरिक्ष यान के विकास और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्पेस टेक्नोलॉजी की ओर तेजी से लोगों का रुझान बढ़ा है, ऐसे में इस क्षेत्र में भी बेहतर अवसर नजर आ रहे हैं.


केमिकल इंजीनियर


कैमिकल इंजीनियर रसायन, ईंधन, दवाओं, भोजन और अन्य उत्पादों के उत्पादन या उपयोग से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजते हैं. यह फील्ड भी काफी आकर्षक है.


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: पुलिस में निकली 144 पद पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI