फटाफट अंग्रेजी बोलने के लिए ये तरीके हैं बड़े काम के
अगर आप भी फटाफट अंग्रेजी बोलना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आप यहां बताए गए टिप्स में जरिए आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
अंग्रेजी भाषा का क्षेत्र स्कूल कॉलेज स्पोर्ट्स बिजनेस जॉब्स से लेकर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी काफी बढ़ चुका है. अंग्रेजी के बिना आप अपनी लाइफ में सक्सेस पूरी तरह नहीं पा सकते. अंग्रेजी का ज्ञान लिखने से लेकर बोलने तक हर स्तर पर महत्वपूर्ण है. आजकल हर क्षेत्र में फराटे दार अंग्रेजी बोलने का चलन है.
रोजाना बोले अंग्रेजी
प्रैक्टिस मेकस ए मैन परफेक्ट अंग्रेजी किए कहावत आपने सुनी ही होगी. किसी भी चीज का अभ्यास आपको उसमें रिपोर्ट बना देता है. इसलिए अगर आपको अपनी अंग्रेजी अच्छी करनी है तो आप अपनी डेली लाइफ में अंग्रेजी को ज्यादा से ज्यादा बोलने का प्रयास करें. इसे अंग्रेजी बोलने की आपकी क्षमता बढ़ेगी और जहां अंग्रेजी का माहौल न हो वहां पर आप कोई भी एक्सपर्ट से यह बातें कर सकते हैं.
एक्सपर्ट या टीचर करें करें हायर
अगर आप सपोर्ट कर सकते हैं तो फ्लूएंट या फराटे दार अंग्रेजी बोलने के लिए आप अपना एक पर्सनल ट्यूटर या एक्सपर्ट हायर कर सकते हैं. जो कि आप की कमियों को बनाएगा और आप की प्रोग्रेस भी अंग्रेजी में करवाएगा. यही नहीं वह आपके पर्सनालिटी को भी बेहतर करवा सकता है. सारे डाउट्स या जो भी कमियां है वह आप अपने टीचर से पूछ सकते हैं फीडबैक मिलने पर सुधार जल्दी होता है.
प्रोनाउंसिएशन पर देखा ध्यान
आपको अपनी अंग्रेजी को बेहतर बनाना है तो अपने उच्चारण को ठीक करना जरूरी है. अगर आप का उच्चारण स्टाइलिश नहीं हुआ तो अंग्रेजी भी अच्छी नहीं लगेगी इसलिए जोर-जोर से शब्दों पर बल देकर पढ़ना चाहिए.
अंग्रेजी के कार्यक्रम देखें
अंग्रेजी बोलने के लिए आप गैजेट्स का इस्तेमाल करें उसमें इंग्लिश के साथ ज्यादा होते हैं. आप अगर टीवी शो देखते हैं तो हिंदी का प्रोग्राम हो तो उसके अंग्रेजी सबटाइटल को जरूर पढ़ने चाहिए. यही नहीं इंग्लिश के प्रोग्राम आप ज्यादा से ज्यादा देखें और अंग्रेजी किताबों को अपनी जिंदगी में साथ ही बनाएं.
अंग्रेजी बोलने की करें प्रैक्टिस
अगर फराटे दार अंग्रेजी आपको बोलनी है, तो उसे हर रोज अपने घर में भी बोले आप अपनी मातृभाषा के साथ में अंग्रेजी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें प्रैक्टिस करते रहने से अंग्रेजी के शब्द आपको ज्यादा याद रहेंगे और बोलने की क्षमता भी बढ़ेगी.
तकनीकी का इस्तेमाल करें
आज का युग तकनीकी का योग है ऐसे में अंग्रेजी सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर आपको कोई टीचर भी नहीं मिल पाया. आप पैसे खर्च करके किसी पर्सनल ट्यूटर का इंतजाम नहीं कर सकते और आप धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखना भी चाहते हैं. तो ऐसे में आप वर्चुअल टीचर की सहायता से अंग्रेजी सीख सकते हैं और नेट पर भी बहुत सारे वीडियो बहुत सारा कंटेंट अंग्रेजी सीखने का है. आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI