ESIC MTS Mains Admit Card 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा एमटीएस मेन एग्जाम (MTS Main Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन पात्र उम्मीदवारों ने मेन एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया था वे आधिकारिक साइट esic.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ईएसआईसी द्वारा एमटीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को किया जाना है. उम्मीदवार 5 जून 2022 से पहले परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करें. ये भर्ती अभियान एमटीएस के 3600 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. जबकि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा.
इतने छात्र लेंगे भाग
एमटीएस की मुख्य परीक्षा में करीब 22,529 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानें होंगे. उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. यदि कोई उम्मीदवार केंद्र पर देरी से पहुंचता है तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 7 मई 2022 को किया गया था, जिसका परिणाम 25 मई 2022 को घोषित किया गया था.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट esic.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए दिए गए ESIC MTS Mains Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब वह रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
- चरण 4: इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: अब उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI