ESIC SSO Admit Card: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पदों पर भर्ती  निकाली थी जिसके लिए अब लिखित परीक्षा होनी है. परीक्षा के लिए एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ESIC SSO Exam 2022:  प्रारंभिक परीक्षा 11 जून 2022 को होगी
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 जून 2022 को होगी.  इस परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ESIC SSO Exam 2022:  इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं. फिर यहां ‘Click here to download Call Letters for Phase – I Pre. Exam for the post of SSO’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


IFS Officer: बनना चाहते हैं फॉरेस्ट ऑफिसर तो यहां देखें डिटेल्स, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर तैयारी तक


ESIC SSO Exam 2022:  कुल 93 पदों पर होगी भर्ती  


इस परीक्षा के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 93 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


IIIT Bhopal Recruitment 2022: यहां निकली है प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन



 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI