यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च 2020 से प्रदेश के 279 केंद्रों पर शुरू होगा. कापियों का मूल्यांकन 26 मार्च 2020 तक चलने की संभावना है. होली की छुट्टी के कारण इस बार कापियों का मूल्यांकन 10 दिनों के बाद शुरू हो रहा है. हालांकि पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी और इंटर का पेपर 2 मार्च को खत्म हुआ था. इसके छह दिन बाद 8 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया था.
कापियों के मूल्यांकन में सुचिता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए केन्द्रों पर कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं. यूपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है.
इस वर्ष लगभग 3.5 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए लगभग 1.47 लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इनमें सबसे अधिक संख्या सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय के शिक्षकों की है. माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जिलों को भेजे जा रहे हैं.
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होगी 6 मार्च 2020 को
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा का अंतिम पेपर 6 मार्च 2020 को होगा. जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च 2020 को ही खत्म हो चुकी है. 5 मार्च 2020 को कक्षा 12वीं की पहली पाली में गणित, वाणिज्य वर्ग के लिए प्रारंभिक सांख्यिकी और व्यवसायिक विषयों की परीक्षा है. वहीँ दूसरी पाली में समाजशास्त्र का पेपर है. तथा 6 अप्रैल को प्रथम शिफ्ट में शस्य विज्ञान व मानव विज्ञान और सेकेंड शिफ्ट में व्यवसायिक विषयों कि परीक्षा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI