Exam tips: परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हैं तो इन बातों को न भूलें
एग्जाम नजदीक आ रहे हैं, छात्रों के चेहरे पर चिंता नजर आने लगी है. ये समय अब रणनीति बनाकर पढ़ने का है. विषयों को कैसे याद किया जाए यह बड़ा सवाल है. इसके कुछ आसान तरीके भी हैं जिन्हें अपनाकर इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है.
![Exam tips: परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हैं तो इन बातों को न भूलें Exam tips Board Exam If you want to get good numbers in the exam then don't forget these things Exam tips: परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हैं तो इन बातों को न भूलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/03082506/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exam tips : एग्जाम का समय नजदीक आ रहा है. छात्रों पर एग्जाम का टेंशन नजर आने लगा है. कोर्स पूरा हो चुका है. छात्र अब इस कोर्स को याद कर रहे हैं. याद करने का सही तरीका मालूम न होने के कारण छात्र कभी कभी अच्छे नंबर लाने से चूक जाते हैं. आइए जानते हैं याद करने के सही तरीके के बारे में-
हर विषय के बनाएं नोटस
सभी विषयों के नोटस बनाकर पढ़ाई करना चाहिए. एग्जाम के समय ये नोटस बहुत ही मददगार होते हैं. विषयों के नोटस होने से बड़े से बड़े लेसन को तैयार करने में काफी आसानी होती है. नोटस न होने की दशा में छात्रों को अधिक पढ़ना पढ़ता है. एग्जाम में समय बहुत ही कम होता है ऐसे में एक एक मिनट कीमती होता है. इसलिए टाइम मैनेजमेंट करने में भी दिक्कत आती है. अच्छे नंबर दिलाने वाले विषयों के नोटस जरूर बनाएं.
राइटिंग स्किल को मजबूत बनाएं
एग्जाम में समय का नंबर दिलाने में बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर समय सीमा के भीतर सभी प्रश्नों के उत्तर एग्जाम में दे दिए तो अच्छे नंबरों के आने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसलिए समय सीमा के भीतर सभी प्रश्नों को हल करने की खूब प्रेक्टिस करें. इससे एग्जाम की तैयारी का भी अदांजा लग जाएगा.
रटने से अच्छा है कि विषयों को समझें
विषयों को रटे नहीं बल्कि उन्हें अच्छे से समझने की कोशिश करनी चाहिए. विषय को जब एक बार समझ लेंगे तो उसका उत्तर लिखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वहीं प्रश्न का उत्तर भी जल्दी लिख सकेंगे. विषय को एक बार समझ लिया तो एग्जाम में कैसा भी प्रश्न आ जाए उसे हल करने में कठिनाई नहीं होगी. इसलिए विषय को समझें जरूर.
राइटिंग साफ सुथरी लिखें
एग्जाम के समय साफ राइटिंग यानि सुंदर लेखन भी बहुत मायने रखता है. सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद भी नंबर कम आते हैं ऐसे इसलिए भी होता है कि लेखन सुंदर नहीं होता है. एग्जाम में जितना साफ उत्तर होगा, नंबर भी उतने ही अच्छे आएंगे. सुंदर लेखन अच्छे नंबर दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. एग्जाम के समय उत्तर इस तरह से लिखें कि वह सही तरह से समझ में आ जाए. गंदी राइटिंग में लिखा सही उत्तर भी कम नंबर दिलाता है.
यह भी पढ़ें -
Exam Tips: विषयों को याद करने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये तरीका, नहीं भूलेंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)