एग्जाम में सफलता पाने और अच्छे नंबर लाने के लिए छात्र न जाने कितने जतन करते हैं. लेकिन सभी छात्र सफल नहीं हो पाते हैं. इसका एक कारण सही गाइडेंस न होना भी होता है. छात्र मेहनत तो करते हैं लेकिन नंबर उतने नहीं आते हैं जिसकी उन्हें उम्मीद होती है. एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ाई के साथ और क्या करना चाहिए आइए जानते हैं-


टॉपर छात्रों से लें प्रेरणा


एग्जाम में सफलता पाने वाले छात्रों की दिनचर्या का पता करें. तो पाएंगे कि इन छात्रों का पढ़ने का तरीका अन्य छात्रों से बिल्कुल ही अलग ही होता है. अच्छे ढंग से समझ लें कि तनाव लेने से कभी भी एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं आते हैं.


पढ़ाई का बनाएं टाइम टेबल


एग्जाम में सफल होने के लिए सबसे अधिक जरूरी है. पढ़ने का टाइम टेबल. जो छात्र टाइम टेबल बनाकर नहीं पढ़ते हैं उन्हें अच्छे नंबर लाने में मुश्किल आती है.


नोट्स बनाकर पढ़ने से आएंगे अच्छे नंबर


नोट्स बनाकर पढ़ने से नंबर अच्छे आते हैं. जो छात्र हर विषय के नोट्स बनाकर पढ़ाई करते हैं उन्हें विषयों की समझ अच्छी होती है. वहीं टाइम मैनेजमेंट को देखते हुए नोट्स बनाकर पढ़ना बहुत ही उपयोगी साबित होता है.


टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें


एग्जाम में बहुत लिखना होता है. इसलिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. एग्जाम टाइम में सभी प्रश्नों के उत्तर देने की प्रेक्टिस करना चाहिए. नहीं तो कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि पेपर में सभी प्रश्न आते हैं लेकिन समय न होने के कारण वे प्रश्न छूट जाते हैं. इसलिए समय के भीतर सभी प्रश्नों का उत्तर लिखना आना चाहिए जो प्रैक्टिस से ही संभव है.


अपनी भाषा में प्रश्नों के उत्तर लिखें


रटने की बजाए विषयों को समझकर अपनी भाषा में प्रश्नों के उत्तर लिखने से एग्जाम में अधिक नंबर आते हैं. क्योंकि इसमें आपकी मौलिक समझ भी दिखाई देती है जो दूसरे छात्रों से आपको अलग बनाती है. उत्तर को अपनी भाषा में लिखने के लिए विषय को अच्छे ढंग से समझें. उसपर दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें. इससे प्रश्न को समझने में आसानी होगी और उत्तर लिखते समय मुश्किल नहीं आएगी.


यह भी पढ़ें -


Exam Tips: विषयों को याद करने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये तरीका, नहीं भूलेंगे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI