केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हस्तक्षेप के बाद, सोमवार से विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित की जा रही सभी परीक्षाओं को राज्य में कोरोना संक्रमण के उछाल के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. स्थिति की समीक्षा के बाद ही परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी. 


इन विश्वविद्यालयों ने स्थगित की परीक्षाएं


विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने वाले विश्वविद्यालयों में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोच्चि, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT), केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, मलयालम विश्वविद्यालय और केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं.


बता दें कि राज्यपाल द्वारा कुलपति से सभी ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है. केरल गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मौजूदा स्थितियों के आधार पर नई तारीखें दी जाएं.


कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने राज्यपाल को लिखा था पत्र


कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें केरल विश्वविद्यालय, केरल टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, कालीकट विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, सीयूएसएटी, केरल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के छात्रों और वेल्लयानी में कृषि महाविद्यालय, और एलएलबी छात्रों से सैकड़ों प्रतिनिधित्व प्राप्त हुए हैं, जिन्हें 19 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच राज्यव्यापी परीक्षा देनी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि, मौजूदा हालात को देखते हुए फिजिकल परीक्षाएं आयोजित करना सही नहीं है. 


इससे पहले भी कई राज्यों में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं कई राज्यों में 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पहले प्रयास में UPSC की मेंस परीक्षा तक पहुंचे, दूसरी बार प्री में हुए फेल, कड़ी मेहनत से राघव को मिली सफलता


SBI Clerk Pharmacist 2021: SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के 67 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, 3 मई है लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI