EXIM Bank Management Trainee Recruitment 2020: इंडिया एक्जिम बैंक और एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो कैंडिडेट्स इस पद पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भेज सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 60 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों को भरा जायेगा. कैंडिडेट्स अपने आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से 19 दिसंबर से भेज सकते हैं. आपको बता दें कि एक्जिम बैंक आयातकों और निर्यातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.


कुल रिक्तियों की संख्या60 पद


पदों का विवरण - मैनेजमेंट ट्रेनी60 पद




  • अनारक्षित -27 पद

  • एससी - 8 पद

  • एसटी - 4 पद

  • ओबीसी -16 पद

  • ईडब्सूएस - 5 पद


महत्वपूर्ण तिथियां:




  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 19 दिसंबर 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर 2020



शैक्षिक योग्यताएं:


मैनेजमेंट ट्रेनी (लॉ) - लॉ / एलएलबी में फ्रेश ग्रेजुएट. ग्रेजुएट जिन्होंने हाल के दिनों में अपना स्नातक पूरा किया / पास किया है.


मैनेजमेंट ट्रेनी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) –आवेदक को न्यूनतम 60% के साथ कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई / बीटेक डिग्री या किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 60% अंकों से एमसीए पास होना चाहिए.


नोट: अलग – अलग पदों के लिए आलग –अलग योग्यताएं तय की गई हैं. कैंडिडेट्स इसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.  :


आयु सीमा: इन पदों अप्लाई करने कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की और एससी / एसटी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.


वेतन: चयनित किये गए कैंडिडेट्स को कार्य के दौरान 40000 रूपये दिए जायेंगें.


एक्जिम बैंक MT पदों के लिए चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जायेगा उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI