वर्क फ्रॉम होम जॉब्स पर एक व्हाट्सएप मैसेज को झूठा साबित करते हुए, सरकार के फैक्ट चेक ऑर्गेनाइजेशन PIB फैक्ट चेक ने कहा है कि सरकार लोगों को ऐसा कोई मौका नहीं दे रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा था. जिसमें कहा जा रहा था कि सरकार एक ऑर्गेनाइजेशन के कोलैबोरेशन से घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) का मौका दे रही है.


PIB ने मैसेज को बताया फेक


वहीं इस फेक मैसेज की पोल खोलते हुए PIB ने कहा है कि, “सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है और लोग फ्रॉड वाले ऐसे किसी भी लिंक में शामिल न हों. ”



सोशल मीडिया पर अक्सर फेक मैसेज वायरल होते रहते हैं


गौरतलब है कि महामारी के कारण, कई नौकरियां होम मोड से काम करने के लिए शिफ्ट हो गई हैं. लगभग एक साल से ज्यादा समय से, कई कार्यालय, ज्यादातर  इस मोड में काम कर रहे हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के मैसेज के साथ कई फेक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.


सरकार हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणाएं करती है


नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को इस तरह की किसी डील को फाइनल करने से पहले काफी केयरफुल रहने की जरूरत है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सरकार से संबंधित सभी घोषणाएं मंत्रालयों और विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर की जाती हैं.मैसेज के जरिए सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की जाती है. नौकरी से संबंधित घोषणाएं संबंधित संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या फिर संगठनों के वेरिफाई सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की जाती हैं.


ये भी पढ़ें


TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स  


GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिपीटर परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI