(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FCI Admit Card 2022: कैटेगरी 3 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
FCI Category 3 Exam 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बहुत सी नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्तियों के लिए कैटेगरी तीन के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
FCI Category 3 Exam Admit Card Released: भारतीय खाद्य निगम (FCI) की कैटेगरी 3 परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये प्रवेश-पत्र बहुत से जोन की कई नॉन-एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – recruitmentfci.in. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एफसीआई कैटेगरी तीन परीक्षा 01 जनवरी से 23 जनवरी 2023 के बीच आयोजित होगा. एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट किया जाएगा.
भरे जाएंगे इतने पद
एफसीआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5,043 पद भरे जाएंगे. इनका विवरण इस प्रकार है - 2388 नॉर्थ जोन, 989 साउथ जोन, 768 ईस्ट जोन, 713 वेस्ट जोन और 185 नॉर्थ ईस्ट जोन. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. ये सभी अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
इस पेपर की अवधि एक घंटे की होगी जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल मल्टीपल च्वॉइस होंगे और कुल 100 अंकों के ही होंगे. जिन विषयों से पेपर आएगा उनके नाम हैं इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनलर स्टडीज.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitmentfci.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘Recruitment Advertisement No. 01/ 2022-FCI Category-III’.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक दिख जाएगा.
- अब इस आईबीपीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
- इतना करते ही आपका एफसीआई कैटेगरी 3 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
एग्जाम नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. पेपर पैटर्न देखने के लिए यहां क्लिक करें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2023 की तारीखें जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI