FCI Admit Card 2022: मैनेजर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
FCI: एफसीआई ने मैनेजर भर्ती परीक्षा के फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
FCI Manager Phase 1 Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने भारतीय खाद्य निगम में मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन किया था. उनके लिए अच्छी खबर है. एफसीआई ने मैनेजर फेज 1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एफसीआई के ओर से जारी एडमिट कार्ड 17 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. फेज I परीक्षा 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कुल 60 मिनट की अवधि की होगी. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. जो उम्मीदवार फेज I के लिए अपने कॉल लेटर ऑनलाइन जनरेट करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें परीक्षा की तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले http://cgrs.ibps.in पर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवर एफसीआई की आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 3: इसके बाद पेज पर उपलब्ध FCI मैनेजर फेज 1 एडमिट कार्ड 2022 लिंक दबाएं.
- स्टेप 4: फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में आगे जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह भी पढ़ें-
NPCIL Jobs 2022: NPCIL में होगी फार्मासिस्ट सहित बम्पर पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI