FCI Result 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर और MO परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें DV और इंटरव्यू शेड्यूल
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने AGM (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन / टेक्निकल / अकाउंट/ कानून) और MO के पद के लिए 17 और 18 जुलाई को हुई ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन / टेक्निकल / अकाउंट/ कानून) और मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए 17 और 18 जुलाई को हुई ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. वे उम्मीदवार जो FCI एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे FCI AGM परिणाम और FCI MO रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगले रिक्रूटमेंट स्टेज के लिए FCI द्वारा सिलेक्शन लिस्ट तैयार की गई है.
FCI AGM इंटरव्यू और DV
जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर सिलेक्शन लिस्ट में है, उन्हें इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को 1:3 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के समय ही डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन किया जाएगा.इंटरव्यू के एडमिट कार्ड पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का वेन्यू, टाइम और डेट मेंशन होंगे. साक्षात्कार के लिए निर्धारित वेटेज 10% होगा.
FCI AGM फाइनल सेलेक्शन
फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. वे उम्मीदवार जो ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार में क्वालिफाई होंगे व जिनके डॉक्यूमेंट्स भी सफलतापूर्वक वेरिफाई हो जाएंगे उन्हें नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
FCI रिजल्ट 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले FCIकी आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ' FCI कैटेगिरी I भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2021-एफसीआई कैटेगिरी- I पब्लिश किया गया है' लिंक पर क्लिक करें.
- यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा recruitmentfci.in/category_first_main_page.php
- अब, विज्ञापन संख्या 01/2021-एफसीआई कैटेगिरी के संदर्भ में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर डॉक्यूमेंटेशन और इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट की जांच करने के लिए दिए गए 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको पोस्ट के सामने दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद FCI परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें
CLAT 2021: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 का परिणाम जारी, आज से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI