FDDI AIST परीक्षा 2020 के लिये रजिस्ट्रेशन करने की तारीख आगे बढ़ी
Footwear Design And Development Institute ने All India Selection Test के लिये आवेदन करने की तारीख कोरोन लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दी है, पढ़ें पूरी खबर
FDDI AIST 2020 Registration Dates Extended:फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट ने एफडीडीआई एआईएसटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा दी है. नये शिड्यूल के अनुसार फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया सेलेक्शन टेस्ट के लिये 31 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. एफडीडीआई के आधिकारिक नोटिस में दी सूचना के अनुसार एफडीडीआई एआईएसटी परीक्षा 2020 भी फिलहाल टाल दी गयी है. नई तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है, ऐसी उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही नई तारीखों की घोषणा की जायेगी. इसी तरह एफडीडीआई एआईएसटी 2020 का एडमीशन शिड्यूल भी जल्द ही आधाकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. इन सब कारणों से कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर एफडीडीआई की ऑफिशियल वेबसइट चेक करते रहें क्योंकि परीक्षा आदि के विषय में सबसे पहले सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर ही आयेगी.
ऐसा था पुराना शिड्यूल –
अगर पुराने शिड्यूल की बात करें तो पहले एफडीडीआई एआईएसटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 थी. इसके साथ ही फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया सेलेक्शन टेस्ट के आयोजित होने की तिथि थी 24 मई 2020. इन दोनों ही तारीखों को स्थागित कर दिया गया है. इन्हीं कारणों से इस परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड रिलीज़ की तारीख भी बदल गयी है. जल्द ही इस बारे में भी सूचना वेबसाइट पर दी जायेगी. कोविड -19 के कारण यह सब फैसले लेने पड़े हैं. हालांकि जो कैंडिडेट इस परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिये यह खबर सकारात्मक है. इस मौके का लाभ उठाकर वे आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये एफडीडीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.fddiindia.com. इसके अलावा अन्य जरूरी सूचना यह है कि इस परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिये करेक्शन विंडो 01 जून 2020 को दोपहर 12 बजे खुलेगी और शाम 04 बजे बंद हो जायेगी. कैंडिडेट इस बीच में ही सुधार कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI