IIM Fees For Various Courses: जब से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है, तब से ये और दूसरे मैनेजमेंट संस्थान चर्चा में आ गए हैं. यहां कौन से कोर्स हो सकते हैं से लेकर इनकी फीस क्या होती है तक बहुत से मुद्दों पर चर्चा चल रही है. इस बीच ये बात भी उठी कि नव्या को आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई करने के लिए कितनी फीस चुकनी पड़ी. क्या ये संस्थान केवल रईसों के लिए हैं या आमजन भी यहां एडमिशन ले सकते हैं.


कितनी लगती है फीस


आईआईएम्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कराने वाले संस्थान हैं जिनका मुख्य कोर्स एमबीए है. यहां से कैंडिडेट एमबीए या पीजी डिप्लोमा इन एमबीए जैसे कोर्स करना प्रिफर करते हैं. मोटी तौर पर हर आईआईएम और वहां के हर कोर्स की फीस अलग होती है पर एक मोटी अंदाजा हम यहां आपको बता रहे हैं.


लाखों खर्च होते हैं


लोकेशन के मुताबिक आप जहां से एमबीए कर रहे हैं, उसके अनुरूप 17 से 25 लाख रुपये तक फीस आपको चुकानी पड़ सकती है. जैसे आईआईएम अहमदाबाद की फीस 25 लाख रुपये है, बैंगलोर की 24.50 लाख, कलकत्ता की 23 लाख, इंदौर की 21.17 लाख और लखनऊ की 26.50 लाख, कोझिकोड की 20 लाख रुपये, जम्मू की 15 लाख रुपये.


ये तो थी ट्‌यूशन फीस की बात जिसकी सटीक जानकारी आपको वेबसाइट से मिलेगी, ये एक एवरेज फीस है. इसके अलावा कैंडिडेट को संस्थान के मुताबिक साल के 60 हजार से 3 लाख 20 हजार रुपये तक हॉस्टल फीस के रूप में भी भरने पड़ते हैं.


ब्रेकडाउन करें फीस का


अगर इस टोटल फीस का ब्रेक डाउन करें तो वो कई हिस्सों में बंट जाती है. उदाहरण के लिए हम आईआईएम अहमदाबाद ही लेते हैं. यहां की टोटल फीस है 28 लाख, कॉशन के रूप में डिपॉजिट करायी जाने वाली जनरल फीस है 15,000 रुपये, हॉस्टल के लिए जमा करायी जाने वाली कॉशन फीस है 5,000 रुपये और मेस का हर टर्म का एडवांस है करीब 30,000 रुपये.


इसी तरह आईआईएम बैंग्लोर से पढ़ाई करने के लिए टोटल फीस 24,50,000 के करीब है. इसमें कॉशन फीस (जनरल) 15,000 जमा करायी जाती है. कॉशन फीस, हॉस्टल 5,000 जमा करायी जाती है. मेस का हर टर्म का चार्ज 30,000 के करीब है और हॉस्टल की फीस 20,000 प्रति टर्म तक है.


कोर्स के मुताबिक बदलती है फीस


फीस इस बात के अलावा कि आप कहां से कोर्स कर रहे हैं, इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं. जैसे आईआईएम अहमदाबाद से पीजीपी (एमबीए) करने की फीस 28 लाख रुपये है.


पीजीपी – एफएबीएम (फूड एंड एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) की फीस 22 लाख रुपये है. पीजीपीएक्स (वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एमबीए) की फीस 34.95 लाख रुपये है. ईपीजीपी की फीस (एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) 22 लाख रुपये है. 


यह भी पढ़ें: सफाईकर्मी पद के लिए 46 हाजार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट ने किया अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI