FIIT JEE Online Classes 2020: कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण एक दूसरी तस्वीर भी उभर कर सामने आई है और वह है अकादमिक और प्रतियोगी छात्रों के पठन-पाठन की समस्या की. प्रतियोगी छात्रों अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए FIIT JEE ने एक निःशुल्क ऑनलाइन क्लास प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
फिट्जी इस कार्य को फिट्जी माई पैट प्लेटफार्म के द्वारा संचालित करवाएगी. अर्थात प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यह उनके आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन क्लास उपलब्ध करवाएगी.
आपको यहां यह भी बताना जरूरी है कि फिट्जी एक कोचिंग संस्थान है, जो ऐसे छात्रों को कोचिंग प्रदान कराती है, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश पाना चाहते हैं. यहां यह भी बता दें कि फिट्जी कोचिंग संस्थान मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी कराने के साथ-साथ कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाती है.
फ्री ऑनलाइन क्लासेज के बारे में फिट्जी संस्थान द्वारा यह कहा गया है कि ऐसे छात्र जो जेईई मैन 2020 की मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020), जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा (JEE Adv), एनटीएसई 2019-2020 के दूसरे चरण की परीक्षा और बिटसैट -2020 में आवेदन करके परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे अभ्यर्थी फिट्जी की फ्री ऑनलाइन क्लासेज में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कोरोना वायरस बचाव और भारत सरकार
कोरोना वायरस का संक्रमण चूंकि मानव से मानव में होता है, इसलिए इससे बचने का सबसे पहला प्रयास यह होता है कि लोग अपने द्वारा अपने आप को सुरक्षित करें. इसी सिद्धांत के आधार पर पहले जनता कर्फ्यू, इसके पश्चात् 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया. भारत सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि जनता की न्यूनतम एवं जरूरी वस्तुओं की सप्लाई तथा उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI